Moj App Se Paise Kaise Kamaye? (विडियो बनाकर कमाओ ₹60 हजार महीना) 2025 में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Dhan Money को 5 स्टार दे

Moj App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों अगर आप Reels देखते हैं शोर्ट वीडियोस को देखते हैं जो कि आजकल हर कोई देखता है तो आपने जरूर MOJ App का नाम तो कही न कही सुना ही होगा और आप में से कई लोगो ने MOJ App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके इस्तेमाल भी किया होगा और उस पर शोर्ट वीडियोस को देखा होगा |

पर जब आपने MOJ पर वीडियोस को देखा होगा तब आपको ये पता नहीं होगा कि Moj App से पैसे भी कमाए जा सकते हैं | जी हाँ आप MOJ App पर वीडियोस तो देखते ही हो साथ में आप MOJ App पर वीडियोस को अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हो , और MOJ App से पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके हैं जिनसे आप MOJ App से पैसे कमा सकते हो, तो चलिए जानते हैं आज आर्टिकल में विस्तार से कि Moj App Se Paise Kamaye?

Moj App क्या है?

दोस्तों MOJ भारत का ही एक शोर्ट विडियो प्लेटफार्म है instagram reels की तरह ही यहाँ पर भी लोग अपनी शोर्ट वीडियोस को शेयर करते हैं, और शोर्ट वीडियोस को देखते हैं इन सभी वीडियोस पर लाइक, कमेंट करते हैं |

मोज app इंडिया का ही एप है इसलिए ये लोगो के बीच में ज्यादा पोपुलर है और बहुत से लोग moj app को वीडियोस देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पैसे कमाने के लिए moj app को बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं |

जब से कुछ chineese APp जैसे कि Tiktok, likee ये सभी बंद हुए हैं तभी MOJ app को लांच किया गया था और अब MOJ app के पास एक बड़ा ही अच्छा userbase बन चूका है बहुत से brands moj app पर आते हैं अपने प्रमोशन करवाने के लिए |

तो आप कैसे moj app से पैसे कमा सकते हो इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे मिल्क जायेगी |

घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये भी पढ़े – 👇👇

Moj App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

दोस्तों moj app से पैसे कमाने के लिए आपको moj app पर वीडियोस बनाना शुरू करना होगा, अब चाहे आप आपके फेस के साथ शोर्ट वीडियोस को बनाकर moj app पर पुब्व्लिश करो या फिर बगैर फेस के वीडियोस बनाकर अपलोड करो | फायदा दोनों में ही आपको मिलेगा |

आपको moj app पर वीडियोस बनाने से पहले एक केटेगरी को चूस कर लेना है जैसे की Technology, Funnny, Finance इन सभी के जैसी और भी बहुर सी केटेगरी होती है आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार और आप जिस भी केटेगरी में विडियो बनाना है उसको decide कर लेना है और आपको उसी केटेगरी पर वीडियोस को बनाकर Moj app पर अपलोड करना हैं |

अब जब आप वीडियोस बनाकर अपलोड करोगे तो आपकी विडियो लोगो तक पहुचेगी और आपके moj अकाउंट पर followers बढ़ने लगेंगे | और आपके followers जितने ज्यादा बढ़ेंगे उतना ही आपका फायदा होने वाला हैं, आपकी और वीडियोस वायरल होने लगेंगी और followers के द्वारा ही आप पैसे कमा पाओगे |

Moj App Se Paise Kaise Kamaye (5 सबसे काम के तरीके)

MOj App से पैसे कमाने के लिए भी बहुत सारे शॉर्टकट हैं, मतलब बहुत सारे तरीके हैं तो हम आपको नीचे बता रहे है स्टेप बायस्टेप Moj App Se Paise kaise kamaye?

#1. Moj Creator Program

दोस्तों अगर आपको MOJ App से पैसे कमाने हैं तो आप MOJ Ka MOJ Creator Program को ज्वाइन कर सकते हो ‍, इस प्रोग्राम में जुड़ने से आप पैसे कमा सकते हो, इसके लिए भी कुछ क्राइटेरिया हैं जिसे आपको पूरा करना होगा तभी आप Moj Creator Program में जोईन कर सकते हो |

  • आपकी विडियो एक ही Niche पर होना चाहिए | और आपकी विडियो क्वालिटी वाली होना चाहिए |
  • क्राइटेरिया में जितने followers मांगे गए होंगे बो आपको यहाँ पर लिखना होगा |
  • और इस MOJ Creator Program को ज्वाइन करने के लिए आपको आपके moj पेज पर Regular वीडियोस को अपलोड करना पड़ेगा |‌‌‍‍‍

#2. Refer & Earn से पैसे कमाए

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Moj app se paise kaise kamaye आप moj app से Refer करके पैसे कमा सकते हो, moj app का खुद का एक refer and earn program है इसमें आपको ज्वाइन होना पड़ेगा इसके लिए आपको moj को इनस्टॉल करके उसपे अकाउंट बनाना होगा | अब जब आपका अकाउंट बन जायेगा तो आप Moj Refer & Earn प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाओगे |

अब जब भी आप किसी को moj app को refer करोगे मतलब आपका जो refer लिंक है बो किसी के पास भेजोगे और बो moj app को ज्वाइन करता है तो आपको इसके लिए एक कमीशन या फिर एक refer अमाउंट दिया जाएगा, इस तरह से आप moj app से refer & earn करके भी पैसे कमा सकते हो |

#3. Brand Promotion & Sponsorship

जब आप moj app पर वीडियोस बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दोगे तो आपके व्यूज आने स्टार्ट हो जायेंगे, आपकी वीडियोस वायरल होने लगेंगी और आपके followers भी बढ़ने लगेंगे और एक टाइम पर आपके अच्छे खासे followers हो जायेंगे जैसे कि 50k,100k तो आप brands को approach कर सकते हो प्रमोशन करवाने के लिए या फिर अगर आपके followers और व्यूज सही आ रहे हैं तो brands आपको खुद कांटेक्ट कर लेंगे |

और आप उस brand का प्रमोशन करके moj app से Brand Promotion करके भी पैसे कमा सकते हो |

FAQs – Moj App Se Paise Kaise Kamaye?

1. Moj App से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

MOj App से आप बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हो बस आपके अच्छे followers होना चाहिए और एक एवरेज व्यूज आना चाहिए |

2. Moj App पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर्स चाहिए?

Moj App से पैसे कमाने के लिए followers की कोई एक फिक्स लिमिट नहीं है, बस आपके अच्छे व्यूज आने चाहिए और आप एक ही केटेगरी में रेगुलर कंटेंट पोस्ट कर रहे हो |

3. Moj App से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

पैसे कमाने में लगने वाला समय आपके कंटेंट की क्वालिटी, आपकी लगन और मेहनत पर निर्भर करता है। कुछ लोगों को शुरुआत में ही सफलता मिल जाती है, जबकि कुछ लोगों को थोड़ा समय लग सकता है।

3 thoughts on “Moj App Se Paise Kaise Kamaye? (विडियो बनाकर कमाओ ₹60 हजार महीना) 2025 में”

Leave a Comment