Share Market Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अभी के समय पर बहुत से लोग शेयर बाज़ार के बारे में जानना चाहते हैं, कि Share Market Se Paise Kaise Kamaye? और लोगो के मन में ये जिज्ञासा शेयर मार्किट से [पैसे कमाने कि इन्टरनेट के द्वारा, Social मीडिया पर वीडियोस को देखकर जग रही है |
बहुत से लोग जो शेयर मार्किट से पैसे कमा रहे हैं वो अपनी वीडियोस और स्क्रीनशॉट शेयर करते हैं इससे लोगो को भी शेयर मार्किट से पैसे कमाने कि इक्षा जाग्रत होती है, तो चलिए आज के इसी आर्टिकल में हम आपको शेयर मार्किट कि सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हो और नहीं पता कि इसके लिए क्या करना पड़ेगा, शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए? तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए, आप भी शेयर मार्किट से पैसे आसानी से कमा सकते हैं |
Share Market क्या है? (What is Share Market in Hindi)
दोस्तों शेयर बाज़ार भारत की अर्थव्यवस्था का बहुत ही मत्वपूर्ण भाग है, शेयर मार्केट में भारत की बड़ी बड़ी कंपनी लिस्ट की जाती है जो भी शेयर बाज़ार में लिस्ट होने के लिए योग्य होती है वो खुद ये कदम उठती है और अपने कंपनी को शेयर बाज़ार में लिस्ट करती है, जिसे हम IPO लाना कहते हैं और कंपनी ये तब करती है जब उसे fund कि जरूरत होती है |
हम कह सकते है कि कंपनी अपने कंपनी के कुछ हिस्सों को, अपने कुछ शेयर को आम जनता के लिए उपलब्ध करा देती है, और शेयर मार्किट से जब भी कोई इस कंपनी के शेयर को खरीदता है तो कंपनी को वो पैसे मिल जाते हैं और हमें उतने पैसो को उस कंपनी का कुछ परसेंट शेयर मिल जाता है जिसे हम कभी भी उस कंपनी के प्राइस में बढ़ोत्तरी होने पर बेच कर इससे प्रॉफिट कमा सकते हैं |
और अब आपके मन में ये ससवाल नहीं होगा कि Share Market Se Paise Kaise Kamaye in 2025 इस तरह से हम शेयर मार्किट से भी पैसे कमा सकते हैं और शेयर मार्किट भी ऐसी ही काम करता है |
घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये भी पढ़े – 👇👇
- Moj App Se Paise Kaise Kamaye? (विडियो बनाकर कमाओ ₹60 हजार महीना) 2025 में
- YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?(2025 में YouTube पर Shorts बनाकर लाखो कमाओ)
- यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (रोज ₹500 से ₹1000)
- Squadstack App से पैसे कैसे कमाए? (हर महीने ₹35,000)
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (10 तरीके ₹50,000 महीना) 2025
Share Market से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
शेयर मार्किट से बहुत सारा पैसा आप कमा सकते हो और गाबा भी सकते हो, शेयर मार्किट से कितना पैसा कमाया जा सकता है ये इन पॉइंट्स पर निर्भर करता है –
- आपका निवेश – शेयर मार्किट में कितना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं, अगर आप ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो आपका प्रॉफिट ज्यादा होगा और वहीँ अगर आप कम पैसे इन्वेस्ट करेंगे तो आपका प्रॉफिट भी कम होगा |
- आपने कितने समय तक निवेश किया – अगर आप आज निवेश करके कल पैसे निकाल लेंगे तो आपका प्रॉफिट कम होगा या हो सकता है कि शेयर प्राइस डाउन हो जाए और आपका lose हो जाए, पर अगर आप लम्बे समय तक इन्वेस्ट करते हैं तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |
- शेयर को चयन – आप शेयर मार्किट से कितना पैसे कमा सकते हो ये सबसे मुख्या शेयर पर निर्भर करता है अगर आप ऐसी कंपनी का शेयर खरीद रहे हो जो आने वाला 1 साल में जिसका शेयर प्राइस बढ़ जायेगा तो आप प्रॉफिट कमा सकते हो |
Share Market से पैसे कमाने से इन टिप्स को फॉलो करें
शेयर मार्किट से सिर्फ पैसे कमाए ही नहीं जाते गवाए भी जाते हैं, ने लोग जो भी शेयर मार्किट में अपना निवेश करते हैं तो उनका 90% पैसा चला जाता है और वो शेयर मार्किट को छोड़ देते हैं, पर आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए अगर आपका भी ये प्रश्न है कि Share Market Se Paise Kaise Kamaye?
- शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले कंपनी कि पूरी रिसर्च कर ले तभी निवेश करें |
- अपना एक टारगेट निर्धारत करे कि अगर आपको उतने अमाउंट का नुक्सान हो भी जाए तो आपको ज्यादा फरक नहीं पड़ेगा, ऐसा नहीं कि पैसा कमाने के चक्कर में आप सब पैसा शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर दें |
- शेयर मार्किट के अलग अलग तरीको में निवेश कीजियिए ताकि एक जगह से नुक्सान हो तो दूसरी जगह से प्रॉफिट हो जाए |
- और शेयर मार्किट को हमेशा सीखते रहिये निवेश करते रहिये और सीखते रखिये इससे आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हो |
Share Market Se Paise Kaise Kamaye (महत्वपूर्ण तरीके)
दोस्तों शेयर मार्किट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं, पर आपको ये बात ध्य्तान में रखनी है की आप जिस भी तरीके को फॉलो करे उसके बारे में और शेयर मार्किट के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से जान ले, क्योंकि जो भी लोग बिना जानकरी के शेयर बाज़ार में पैसे इन्वेस्ट करते हैं उनका लोस हो जाता है और वो बाद में शेयर मार्किट को छोड़ देते हैं और फिर शेयर मार्किट को सट्टा बताते हैं | इसीलिए जब भी आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग या निवेश शुरू करें तो इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर ही शुरू करें |
शेयर मार्किट से आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद कर और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं, Share market se Paise Kaise Kamaye इसके तरीके नीचे बताये गए हैं –
#1. Long Term Investing
दोस्तों आपको इसके लिए शेयर मार्किट में लिस्ट किसी कंपनी की जानकारी निकाल कर उसके शेयर को खरीदना होगा, और आपको उस शेयर को बेचना नहीं है, आपको एक टारगेट बनाना है 1-2 साल का की आपको उस शेयर को इतने समय तक होल्ड करके रखना है, मतलब बेचना नहीं है |
Share Market Se Paise Kaise Kamaye in 2025 तो इसके लिए आपको कोई सी अच्छी कंपनी कि रिसर्च करके उसका ही शेयर खरीदना है और जब आप उसे लम्बे समय तक पैसे लगा कर रखोगे और कंपनी कि वृद्धि होगी तो वो आपका प्रॉफिट हो जायेगा, पर जब आप LONG Term Investing कर रहे हैं और आपके शेयर खरीदने के कुछ दिन बाद कंपनी का शेयर प्राइस डाउन हो जाता है तो आपको उसको बेचना नहीं है, इसीलिए हम कह रहे हैं कि ऐसी कंपनी देखनी है जो आगे चल कर बढ़ सके और उसके बारे में पूरी रिसर्च करना है |
#2. Short Term Trading करे
दोस्तों आप शेयर मार्किट में शोर्ट टर्म ट्रेडिंग भी कर सकते हो बस ध्यान ये बात रखना है कि जिस भी कंपनी का शेयर खरीदे उसके बारे में रिसर्च कर लें, क्योंकि शेयर मार्किट से सिर्फ पैसे कमाए नहीं जाते हैं, उससे ज्यादा गबाये जाते हैं,
Short Term Trading में ये दोनों ट्रेडिंग आती हैं – 1. Intraday Trading 2. Swing Trading
- Intraday Trading – intraday ट्रेडिंग आप भी कर सकते हो इसका मतलब होता है, कि आप जिस दिन शेयर को खरीद रहे हो उसी दिन आपके शेयर को बेचना है इससे फायदे भी हैं और नुक्सान भी | फायदा ये हैं कि आपका प्रॉफिट ज्यादा भी हो सकता है, और आप Long Term gain पर लगने वाले टैक्स को बचा सकते हो | और नुक्सान ये हें कि आप सुबह शेयर को खरीदे और शाम को उसका प्राइस कम हो गया तो आपको उस शेयर को बेचना होगा, जिससे आपको नुक्सान हो जायेगा, पर आपको intraday ट्रेडिंग में इस रूल को अप्लाई करना है कि अगर आप Lose हुआ है तो कल Profit प्रॉफिट कवर हो जायेगा |
- Swing Trading – Swing Trading में शेयर को खरीद कर कुछ दिनों या कुछ हफ्तों तक होल्ड करके रखा जाता है, और सही प्रॉफिट मिलने पर बेच दिया जाता है |
#3. Future & Options
दोस्तों आधे से ज्यादा लोग शेयर मार्किट में पैसा कमाने इसी ट्रेडिंग कि वजह से आते हैं क्योंकि Future And Options Trading में सबसे ज्यादा प्रॉफिट होता है जहाँ आप एक दिन में 1000 का 10 हज़ार भी बना सकते है और पूरे पैसे भी गवा सकते हैं |
Option Trading में आपको एक शेयर को नहीं खरीदना होता है आपको इसमें हमारे शेयर मार्किट के जितने भी INDICE हिं जैसे कि – Nifty 50, Bank Nifty, MIDCAP Nifty, BankEx, Sensex इन सबको खरीदना होता है, और इनेम आपोको एक Lot खरीदना होता है जो कि हर एक के लिए अलग अलग होता है |
जैसी कि अगर आपको Nifty 50 में आप्शन ट्रेडिंग करनी है तो आपको इसकी आप्शन चैन को खोलना पड़ेगा इसमें आपको इसका Strike Price, और OTM, ITM दिखेगा तो आपको लग रहा है कि nifty 50 आज डाउन जायेगा तो जितने पॉइंट्स तक डाउन जाने कि सम्भवन है उसका आपको PUT को खरीदना है ऐसी ही आप Call खरीदना होगा अगर लग रहा है कि Nifty 50 बढेगा |
तो आपको इसके लिए एक लोट खारीदना होगा Nifty 50 में 1 Lot = 25 Shares होते हैं |
FAQs – Share Market Se Paise Kaise Kamaye
1. शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
शेयर मार्किट से आप शेयर बाज़ार में लिस्ट कंपनी के शेयर को खरीद और बेचकर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए भी बहुतु से तरीके हैं |
2. क्या हम शेयर मार्केट से रोज़ पैसे कमा सकते हैं?
हाँ, आप शेयर मार्किट से रोज़ पैसे कमा सकते हैं Intraday Trading or Fuure & Options Trading करके |
3. Share Market से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
शेयर मार्किट से आप बहुत पैसे कमा सकते हो अगर आप कुछ बातो का ध्यान रखे और जिस शेयर को खरीदे उसकी पूरी रिसर्च कर ले |