Blogger Se Paise Kaise Kamaye? (2025 में Blogger से कमाए लाखो) पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
5/5 - (1 vote)

Blogger se paise kaise kamaye : दोस्तों आपको भी घर बैठे कुछ घंटे काम करके ऑनलाइन अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से पैसे कमाने हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ये ही बताएँगे, आज आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके बारे में बहुत से लोगो को पता नहीं है और पता भी है तो उनको इसकी पूरी जानकारी नहीं है |

ये तरीका है BLogging जिसमे आपको कंटेंट लिखना होता है मतलब आर्टिकल लिखना होता है और आज हम ब्लॉग्गिंग करना आपको बताएँगे BLogger के द्वारा, BLogger एक गूगल का प्लेटफार्म है जिसपे आप अपना ब्लॉग बना सकते हो, और इससे पैसे कमा सकते हो, तो चलो आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि Blogger Kya Hai और Blogger se paise kaise kamaye?

Blogger क्या है?

दोस्तों Blogger गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसपे आप अपना ब्लॉग या फिर वेबसाइट बना सकते हो, ब्लॉगर में आपको बहुत सी टेम्पलेट मिल जाती है जिस्स्से आप अपना ब्लॉग बना पाओगे और एक अच्छा सा ब्लॉग सेटअप करने के बाद में आप इस पर आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते हो |

घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये भी पढ़े – 👇👇

Blogger की ख़ास बात ये है कि इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप इस पर बिलकुल फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट बना पाओगे, ना आपको इसके लिए होस्टिंग कि जरूरत होगी और न ही आपको इसके लिए डोमेन कि जरूरत होगी |

जब भी आप Blogger पर अपना एक अकाउंट बनाओगे और ब्लॉग बनाओगे तो आपको आपके ब्लॉग के लिए एक Subdomain मिल है जो कि (YourBlogName).blogspot.com होता है और इसके साथ आप अपना एक ब्लॉग आसानी से बना सकते हो | और आपको होस्टिंग कि भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप गूगल कि होस्टिंग को फ्री में इस्तेमाल कर पाओगे |

आप ब्लॉगर पर अपना एक ब्लॉग सेटअप करके उस पर आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते हो और अगर आप चाहो तो इसमें अपना एक Custom Domain को भी ऐड कर सकते हो, बस ब्लॉगर में Problem ब्लोग्गेर्स को झेलना पड़ता है कि इसमें आप वेबसाइट में ज्यादा customization नहीं कर सकते |

पर आप फ्री ब्लॉगर से भी एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हो जिसके आर्टिकल आप SEO के द्वारा रैंक करा सकते हो, तो चलो जानते हैं अब Blogger Se Paise Kaise Kamaye?

Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाये?

Blogger पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है आपको इसके लिए कोई भी डोमेन और होस्टिंग कि जरूरत नहीं पड़ेगी और आप बहुत ही सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके ब्लॉगर पर फ्री में एक ब्लॉग बना सकते हो, अपना आर्टिकल्स लिखना शुरू कर सकते हो, ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का पूरा प्रोसेस आपको नीचे दिया गया है –

  • Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना होगा |
  • और यहाँ जाकर आपको अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है |
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम यहाँ पर चुनना होगा |
  • नाम चुनने के बाद आपको अपना डोमेन नाम को चुनना होगा जो कि .blogspot.com क प[पहले आपके ब्लॉग में लगाया जायेगा |
  • इसके बाद आपका ब्लॉग succesfully बन जायेगा |
  • अब आप इसमें अच्छी सी थीम लगा दो और जो भी जरूरी पेजेज हैं उनको बनाकर आप इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते हो |

Blogger Se Paise Kaise Kamaye (ब्लोगिंग से पैसे कैसे कमाए)

Blogger पर ब्लॉग तो आपने बना लिया अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा है कि Blogger se Paise Kaise Kamaye तो चलो आपके बता देते हैं कि ब्लॉगर से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं और आप ब्लॉगर से पैसे कैसे कमा सकते हो, आप वैसे तो ब्लॉगर से बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हो पर हम आपको कुछ मुख्या तरीके नीचे बता रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करके ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हो |

#1. Google Adsense के द्वारा कमाए

आप जब भी अपना एक ब्लॉग बनाओगे उसपे कुछ भी आर्टिकल लिखोगे तो आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कुछ Requirements को फुलफिल करना पड़ेगा, जिससे आपको Google Adsense का अप्रूवल आपकी ब्लॉग पर मिल जायेगा और अब आप Blogger से पैसे कमा सकते हो, Google Adsense का अप्रूवल मिलने के बाद में आपके ब्लॉग पर गूगल के एड्स आना शुरू हो जायेंगे, और कोई भी व्यूअर आपके उन एड्स पर क्लिक करेगा तो आपकी कमाई होना शूरू हो जाएगी | इस तरह से आप ब्लॉगर से द्वारा Google Adsense से पैसे कमा सकते हो |

#2. Guest Posting के द्वारा कमाए

जब आप ब्लॉगर पर आपका ब्लॉग बना लोगे और आपका ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करना शुरू कर दोगे तो आपके आर्टिकल गूगल में रैंक होने लगेंगे, और जब आपके वेबसाइट और ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक मतलब ऑडियंस आने लगेगी तो आपको दुसरे ब्लॉग वाले कांटेक्ट करेंगे उनकी पोस्ट और आर्टिकल को प्रमोट करवाने के लिए तो आप उनके ब्लॉग का आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हो साथ में उनके ब्लॉग का नाम और लिंक वहां पर मेंशन कर सकते हो इससे जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आएगा तो उस आर्टिकल को देखकर वो उनके ब्लॉग पर चला जायेगा |

इसे गेस्ट पोस्टिंग कहते हैं इससे किसी का भी ब्लॉग आप प्रमोट कर सकते हो | और उनसे उनका ब्लॉग प्रमोट करने के लिए आप उनसे मनचाहा पैसा चार्ज कर सकते हो |

#3. Referal & Affiliate Marketing से कमाए

दोस्तों जब भी आप अपना ने ब्लॉग बना लोगे और उसपे अच्छे यूजर हो जायेंगे और आचा ट्रैफिक आने लगेगा तो आप इस ट्रैफिक से भी पैसा कमा सकते हो, आपको किसी ऐसे एप पर आर्टिकल लिखना है जो आपको refer का पैसे देता हो, और आपको आपके उस एप का refer लिंक आपके इस आर्टिकल में ऐड कर देना है |

अब जब भी कोई यूजर आपके आर्टिकल पर आएगा तो उसको आपका refer लिंक मिलेगा इस्पे क्लिक करके वो उस एप को इनस्टॉल करेगा तो आपको उसका refer का अमाउंट मिल जायेगा, इस तरह से आप Referal के द्वारा भी ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हो |

और साथ में आप ऐसी सर्विसेज को भी प्रमोट कर सकते हो उनपे आर्टिकल लिख सकते हो जिनका कोई Affiliate Program हो तो जब भी कोई यूजर उस सर्विस को आपके लिंक से खरीदेगा तो आपको उसका Affiliate Commission मिल जायेगा |

निष्कर्ष – Blogger se Paise Kaise Kamaye?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया है कि Blogger se paise kaise kamaye? अगर आपको ब्लॉगर से पैसे कमाना है तो आपको इसके लिए अपना एक ब्लॉग बनाना होगा ब्लॉगर पर जो कि बिलकुल फ्री है, इसके बाद में आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको से ब्लॉगर से ब्लोग्गिग करके पैसे कमा सकते हो |

FAQs – Blogger Se Paise Kaise Kamaye?

1. Blogger Se Paise Kaise Kamaye?

आप ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हो, बस आपको ब्लॉगर पर जाकर एक ब्लॉग बनाना होगा जो कि बिलकुल फ्री है, और आप आसानी से पैसे कमा सकते हो |

2. 2025 में Blogging से पैसे कैसे कमाए?

हाँ 2025 में आप बहुत से तरीके से ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हो, जैसे कि Google Adsense, Affiliate Marekting, Guest Post, के जरिये पैसे कमा सकते हो |

3. क्या Blogger से फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं?

हाँ Blogger पर आप बिलकुल फ्री में कोई सा भी ब्लॉग बना सकते हो, और उससे कई तरीको से पैसे कमा सकते हो |

Leave a Comment