Mobile Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर आप कोई नौकरी करते है और आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने के बारे में भी सोच रहे है तो आप अपने मोबाइल की मदद से घर बेठे एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है |
आज के समय में हर कोई मोबाइल का उपयोग करता है किसी के पास कॉल करने के लिए या गेम खेलने के लिए या कोई मनोरंजन करने के लिए इसमें वीडियोस देखता है आप भी इसका उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करते है तो इसमें अपना कीमती समय बर्बाद करने की जगह आप यह सोचे की मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते है | आगर आप भी यह जानना चाहते है | तो इस आर्टिकल में आपको बताया जायेगा की Mobile Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आपको पूर्ण जानकारी दी जाएगी जिससे आप अपने मोबाइल का उपयोग करके महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है |
इसके लिए आपके पास एक अच्छा मोबाइल एवं एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए और आपकी एक Email Id होनी चाहिए |
Mobile का Use करके कितना पैसा कमा सकते है |
आज हम इस पोस्ट में आपको जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताने बाले है उनमे कोई भी लिमिट नहीं है आप कितना ही पैसा कमा सकते है वह आपकी मेहनत और आपके स्मार्ट वर्क पर निर्भर करता है की आप कितनी मेहनत करते है आप जितनी मेहनत करेंगे आप उतने ही पैसे कमा सकते है |
अगर में आपको बताऊ तो आप दिन में 4 से 5 घंटे काम करके महीने के 10,000 से 12,000 तक कमा सकते है अगर आप इसे ही मेहनत करते है तो आप और भी ज्यादा कमा सकते है |
Mobile Se Paise Kaise Kamaye तरीके –
#1. Playing Games (गेम खेलकर पैसे कमाए )
क्या आप जानते है की मोबाइल में गेम खेलकर आप अपना मनोरंजन ही नहीं कर सकते आप इससे पैसे भी कमा सकते है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है | इन्टरनेट पर कई तरह के गेम्स उपलभ है जिनमे आप अपनी स्किल्स का उपयोग करके केश प्राइस जीत सकते है | ऑनलाइन बहुत से एप है जो रियल पैसे देते है जिनमे आप कुछ समय गेम खेलकर पैसे कमा सकते है और साथ साथ आपको मनोरंजन भी हो जाता है |
इसे बहुत से ऑनलाइन गेम्स है जेसे Zupee , Winzo , MPL , Rush इनमें आप Ludo , Carrom, Snake Ledders, और भी गेम्स खेल सकते है यह मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का अच्छा तरीका हो सकता है |
#2. Youtube पर वीडियोस बनाकर
अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है और जानना चाहते है की Mobile Se Paise Kaise Kamaye तो Youtube पर वीडियोस बना कर कमा सकते है | आज के समय हर कोई बच्चा हो या बूढा हर कोई Youtube पर कोई न कोई वीडियोस तो देखता ही रहता है | आप देखने के साथ साथ अपनी वीडियोस भी बना सकते है और उस वीडियो को Youtube आपके Viewers को दिखाता है और आपके Views बढ़ते है
आप इसे ही रोज वीडियोस डालते है और आपके 1,000 Subscriber और 4 घंटे का वीडियोस पर Watch Time हो जाता है तो आपकी अर्निंग होने लगती है | आपकी वीडियो पर जितने ज्यादा View होते है आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है | अगर आप इस पर लगातार काम करते है और एक अच्छा कंटेंट Viewers को देते है तो आपके Subscriber भी जल्दी बढ़ेंगे और आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते है |
इसके बाद अगर आपके थोड़े ज्यादा Subscriber हो जाते है तो आप अपने Youtube Chennal पर Sponsership ,Advertising और अन्य सम्बंधित विकल्पों का उपयोग कर सकते है जिसके द्वारा आप और अधिक पैसे कमा सकते है | आगर आपको इसमें रुचि है तो यह विकल्प आपके लिए वेहतर हो सकता है |
#3. Videos देखकर पैसे कैसे कमाए ?
आप अपने फ्री टाइम में अपना टाइम खराब करने कि जगह अपने मोबाइल की मदद से वीडियोस देखकर भी पैसे कमा सकते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें की आज के समय में एसे बहुत से एप है जो विडियो देखने के बदले में आपको पैसे देते है | इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे की Video देखकर पैसे कैसे कमाए
इन एप में अधिकतर आपको Shorts Videos देखने को मिलती है आप जब इन एप के जरिये इन वीडियोस को देखते है तो आपको इसके लिए कुछ Coin मिलते है | जिन्हें आप Rupees में बदलके अपने किसी भी बैंक अकाउंट में ले सकते है | आपके पास कुछ फ्री टाइम होता है तो आप इस एप में विडियो देख कर पैसे कमा सकते है |
#4. Reffer And Earn के माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आपके पास कुछ फ्री टाइम है और आप उस टाइम का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते है और आप सोच रहे है की उस समय का उपयोग करके Mobile Se Paise Kaise Kamaye तो आप Reffer and Earn की मदद ले सकते है |
अभी के समय में आपको एसे काफी एप मिल जायेंगे जो आपको Reffer करने के अच्छे पैसे देते है
आप सबसे पहले एसे एप पर Sign up कीजिये जो Reffer करने पर पैसे देता है | फिर आप उसकी लिंक को अपने दोस्तों को या किसी को भी Share करके उसे बह एप डाउनलोड करा कर आप बोनस के रूप में पैसे कमा सकते है |
एसे Reffer and Earn बाले बहुत से एप है जिनमे से Angel One , Google pay, Phone Pay, paytm, Rush एसे बहुत से एप है जो आपको एक Reffer par 200/- से 1,000/- रूपये तक देते है अगर आपने दिन में 20 लोगो को भी Reffer किया तो आप आराम से दिन के 4,000/- से 20,000/- तक कमा सकते है | आपके लिए यह तरीका भी अच्छा हो सकता है जिसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी |
Mobile Se Paise Kaise Kamaye ?
आप मोबाइल से कई तरीको से पैसे कमा सकते है | जेसे मोबाइल में Game खेलकर , Videos देखकर, Reffer and Earn के जरिये |
क्या Reffer And Earn से पैसे कमाए जा सकते है ?
हाँ कुछ एप एसे होते है जो Reffer के पैसे देते है आप उन App को Reffer करके पैसे कमा सकते है |
Youtube से पैसे कैसे कमाए ?
आप Youtube पर अपनी Videos बना कर और उसे अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है |