Amazon se paise kaise kamaye (2025 में Amazon से पैसे कैसे कमाए)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Dhan Money को 5 स्टार दे

Amazon se paise kaise kamaye :- आज के समय में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म या अमेज़न से शौपिंग करता है | आप भी करते ही होंगे और केसा होगा अगर आप शौपिंग के साथ साथ पैसे भी कमा सके पैसे कमाने के लिए तो काफी तरीके हो सकते है मगर उनमे से अमेज़न सबसे अच्छा तरीका है जिससे आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है |

जेसा की आप लोग जानते ही है कि अमेज़न पर दुनिया के सभी प्रोडक्ट आपको मिल जाते है जिसमे आप कैशबैक भी पा सकते है एवं आप अमेज़न से जुड़कर अपना प्रोडक्ट Sell करके अच्छे पैसे कमा सकते है | आज के इस आर्टिकल में हम इसे ही कुछ तरीके बताने बाले हैं जिसके द्वारा आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते यह एक अच्चा तरीका हो सकता है आज के इस आर्टिकल में Amazon se paise kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी

Amazon क्या है ?

वेसे तो आज के समय में किसी को बताने कि ज़रुरत नहीं है कि अमेज़न क्या है क्योंकि आज के समय में शायद ही कोई एसा यूजर होगा जो Amazon App को नहीं जानता होगा | अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दें कि Amazon एक Shopping Site है जहाँ पर आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते है |

घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये भी पढ़े – 👇👇

लेकिन यह सिर्फ सामान खरीदने के ही काम नहीं आता इस पर आप अपना प्रोडक्ट भी बेच सकते है | इससे आप अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते है आज के समय में इसका उपयोग करके कई लोग घर बेठे अपना बिज़नस कर रहे है | इससे आप अपने मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज भी कर सकते है | अमेज़न कि UPI से पेमेंट करके आप अच्छा कैशबैक भी पा सकते है और अमेज़न का उपयोग करके आप कई तरीको से पैसे भी कमा सकते है | आज के इस आर्टिकल में Amazon se paise kaise kamaye के बारे कुछ तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी आइये इन तरीकों को जानते है |

Amazon se paise kaise kamaye?

आप भी आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना का सोच रहे है तो इसके लिए आपको कई ऑप्शन मिल जायेगे लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अमेज़न आपके लिए बेहतर तरीका हो सकता है | Amazon से पैसे कामने के लिए कई तरीके है जिनमे से कुछ तरीको के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे

Amazon Pay Account कैसे बनाये ?

आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक Amazon Pay का अकाउंट होना चाहिए Amazon Pay का अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में पूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई है |

Step – 1 सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Amazon Pay को डाउनलोड करना होगा

Step – 2 App Install होने बाद आपको Create Account पर क्लिक करना होगा

Step – 3 अब आपको इसमें कुछ जानकारी के साथ अपनी Email Id, Password, Mobile Number, और बाकी जानकारी सही भरने के बाद अपने मोबाइल नंबर जांचे पर क्लिक करें

Step – 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और सबमिट पर क्लिक करें

अब आपका अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है अब आप कोई भी पेमेंट कर सकते है और कैशबैक कमा सकते है |

#1. Amazon Pay के द्वारा Amazon से पैसे कैसे कमाए

Amazon pay एक UPI एप है जिसके जरिये आप पेमेंट कर सकते है | अपना बिल पे कर सकते है DTH रिचार्ज कर सकते है आप अपने लिए मूवी कि टिकेट बुक कर सकते है इसके साथ साथ आप कैशबैक भी कमा सकते है |

इसमें एक Reffer And Earn का भी ऑप्शन होता है जिसके जरिये आप Amazon Pay Reffer करके भी पैसे कमा सकते है |इसके लिए आपको अपने Amazon Pay App कि लिंक को अपने दोस्तों के पास सेंड करना होगा फिर जो भी उस लिंक पर क्लिक करके Amazon Pay App डाउनलोड करेगा तो आपको उसका Refferal Bonus दिया जायेगा | इसे ही आप दिन में 5-10 Reffer करबा कर अच्छे पैसे कमा सकते है |

#2. Amazon Seller बन कर

Amazon पर Seller बनने के लिए आपके पर बेचने के लिए कुह प्रोडक्ट होना चाहिए जिन्हें आप Amazon पर बेच सके जेसे आप किसी दुकान पर सामान बेचते है वेसे ही आप Amazon पर Seller बन कर करोडो लोगो को अपना प्रोडक्ट बेच सक्ते है वो भी अपने घर बेठे और पैसे कमा सकते है

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप अपना कोई हैण्ड मेड प्रोडक्ट बना सकते है या कही से कम दाम पर प्रोडक्ट खरीद के ज्यादा दाम पर बेच सकते है और घर बेठे पैसे कमा सकते है |

यहाँ पर आप बिलकुल फ्री में Seller बन सकते है यहाँ पर आपका पेमेंट भी बिलकुल Safe है

इसके लिए आपको Amazon पर पहले अपनी Seller Id बनानी होगी अब आपका अकाउंट बन जाये तो आप उस पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है | इस तरह ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच कर आप अपना घर बेठे बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |

#3. Delivery Boy बनकर Amazon se paise kaise kamaye ?

Delivery Boy किसी भी ऑनलाइन शौपिंग साईट या Ecommerce वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है | क्योंकि इन कंपनियों में इनका योगदान बहुत अधिक होता है जब भी कोई कस्टमर किसी ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट से कोई सामान आर्डर करता है तो एक डिलीवरी बॉय ही उसे कस्टमर के Address तक पहुंचाता है |

यदि आप अमेज़न से पैसे कमाना चाहते है तो Delivery boy की जॉब भी आपके लिए बेहतर बिकल्प हो सकती है इसमें आपको एक आर्डर डेलिवर करने के लिए 12/- से 17/- रूपये तक मिलते है यदि आप दिन में 50 आर्डर भी डेलिवर करते है तो रोजाना 600/- से 1000/- रूपये तक आसानी से कमा सकते है |

FAQs – Amazon se paise kaise kamaye

Amazon से पैसे कैसे कमाए जाते है ?

Amazon से कई तरीको से पैसे कमाए जाते है जेसे 1. Amazon Pay द्वारा 2. Delivery Boy बनकर 3. Amazon Seller बनकर |

क्या Amazon Pay पेमेंट करने पर कैशबैक देता है ?

हाँ Amazon Pay पेमेंट करने पर , बिल पेमेंट करने पर, रिचार्ज करने पर कैशबैक देता हैं |

Amazon से ज्यादा पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप अमेज़न से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

Leave a Comment