Probo app se paise kaise kamaye (ओपिनियन देकर लाखों कमायें) 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
5/5 - (1 vote)

Probo app se paise kaise kamaye: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आज आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं एक ऐसे मोबाइल app के बारे में आपको आज के आर्टिकल में बताएँगे, जिससे आप सिर्फ अपने ओपिनियन को देकर ही पैसा कमा सकते हो, इसके अलाबा आपको इसमें कुछ भी नहीं करना |

इस एप का नाम Probo है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएँगे कि Probo App se Paise Kaise Kamaye? इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको कई तरह के Yes/no में ओपिनियन देना होता है और आप आसानी से इस एप से घर बैठे पैसे कमा सकते हो |

तो PRobo से पैसे कमाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़िए और इस एप को कैसे इनस्टॉल करे और Probo से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताएँगे |

Probo क्या है?

Probo एक ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसमे आपको ओपिनियन देना होता है हां और नहीं में, इसमें आपको बहुत सी केटेगरी मिल जाती है जैसे कि क्रिकेट मैच, फुटबॉल मैच, क्रिप्टो करेंसी, आईपीएल स्टॉक्स, गेमिंग, youtube,न्यूज़ इन सभी केटेगरी के आपको Probo में question देखने को मिलते हैं |

घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये भी पढ़े – 👇👇

आपको इन question के आगे हाँ और नहीं का आप्शन दिया हुआ होता है आपको इनमे से किसी एक को चुनना होता है और आप ऐसे पैसे कमा सकते हो, Probo App Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं |

Probo App Se Paise Kaise Kamaye (Probo से पैसे कैसे कमाए जाते हैं)

दोस्तों Probo पर कई तरह से पोल या फिर कहे तो ओपिनियन दिए जाते हैं और उनमे आप हाँ और नहीं में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं, आपने जिस भी आप्शन को चुना है अगर वो सही हो जाता है तो आपको उसका दुगुना पैसे दिया जाता है | और ऐसे आप PRobo से पैसे कमा सकते हो |

जैसे मान लो कोई सी भी केटेगरी है मान लो Bitcoin का पोल आपको Probo में दिया गया है और यहाँ एक प्राइस दिया गया है और एक टाइम दिया गया है कि इस टाइम तक Bitcoin इस प्राइस पर पहुचेगा या नहीं और आपको वहां पर हाँ या नहीं में जवाब देना है अगर आपको लग रहा है कि Bitcoin उस टाइम तक उस प्राइस पर पहुच जायेगा तो आपको हाँ चुन सकते हो और आपको नहीं लगता कि उस प्राइस तक नहि पहुच पायेगा तो आप वहां पर नहीं को चुन सकते हो | और आप जिस आप्शन को चुनोगे अगर वो सही होता है तो आपको उसके दुगुना पैसे मिल जायेंगे |

अगर आपको Probo से ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आपको इसमें ज्यादा पैसे इन पोल्स पर लगाने होंगे तभी आप ज्यादा पैसे कमा सकते हो और आपके पैसे का नुक्सान होने का भी उतना ही खतरा यहाँ पर रहता है तो अपने रिस्क के हिसाब से ही इस एप में इन्वेस्ट करें |

Probo से पैसे कमाने के तरीके (Probo App Se Paise Kaise Kamaye)

Probo से आप ओपिनियन देकर तो पैसे कमा ही सकते हो साथ में Probo से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जो हम आपको नीचे बता रह हैं –

#1. POLL में ओपिनियन देकर

Probo में आपको बहुत तरह तरह के पोल्स देखने को मिलते हैं आपको सिर्फ इसमें अपना ओपिनियन शेयर करना होता है हाँ और ना में और अगर आपका उत्तर सही होता है तो आप इससे पैसे कमा सकते हो, |

मान लो आपने क्रिकेट का कोई सा पोल में participate किया और यहाँ एक पोल दिया गया है कि क्या दिनेश कार्तिक आज अर्धसतक कर पायेगा, तो अगर आपको लगता है कि दिनेश कार्तिक अर्धसतक पूरा कर लेगा तो आप यहाँ पर हाँ चुन सकते हो अगर आपको लगता है अर्ध्सतक नहीं हो पायेगा तो आप यहाँ पर नहीं के आप्शन को चुन सकते हो |

अब अगर आपका हाँ या नहीं के ओपिनियन में से कुछ भी सही हो जाता है तो आपको इसका दोगुना पैसे मिलता है और अगर आपका ओपिनियन सही नहीं होता है तो आपका पूरा पैसा चला जाता है, इसीलिए अपने रिस्क पर Probo को इस्तेमाल करें | आप इससे पैसे कमा सकते हो लेकिन इसमें आपके पैसो के जाने का जोखिम ज्यादा होता है |

#2 Probo Refer करके

दोस्तों आप Probo एप को अपने दोस्तों को refer करके भी पैसे कमा सकते हो, आपको इसमें रेफेरल प्रोग्राम भी देखने को मिल जाता है जहाँ पर अगर आप इस प्रोग्राम में ज्वाइन होकर अपना refer लिंक अपने किसी भी दोस्त के पास भेजते हो और वो इस लिंक से probo एप को इनस्टॉल कर लेता है और पोल में participate करके ओपिनियन देना चालु कर देता है तो आपको हर refer का 50 रूपए दिया जाता है |

तो आप इस तरह से Probo APp से ओपिनियन देकर और रेफर करके आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हो बस आपको ध्यान यही रखना है कि इसमें ज्यादा पैसे नहीं लागने हैं आपको उतना ही पैसे लगाने हैं जितने का अगर आपको लोस हो भी जाए तो आपको कुछ फरक ना पड़े, क्योंकि इस app में पैसे का नुक्सान होने का जोखिम बहुत ही ज्यादा है |

निष्कर्ष – Probo App Se Paise Kaise Kamaye?

तो दोस्तों Probo से घर बैठे पैसे कमाने के जितने तरीके हैं वो सभी हमने आपको आज के इस आर्टिकल में बता दिया हैं अब आप इस एप को इनस्टॉल करके इस पर अकाउंट बना कर ओपिनियन देना शुरू कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो |

FAQs – Probo App Se Paise kaise Kamaye

1. Probo Se Paise kaise Kamaye

Probo से आप अलग अलग तरह से पोल में अपना ओपिनियन देकर आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हो |

2. Probo में कौन कौन से पोल रहते हैं?

Probo में बहुत तरीके से पोल्स मिल जाते हैं जैसे – Cricket, Football, Crypto, YouTube, Social Media, News Etc.

3. Probo से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Probo से पैसे कमाने कि कोई सीमा नहीं है क्योंकि अप यहाँ किसी पोल पर जितना अमाउंट लगाओगे आपको उसका दोगुना मिलेगा और आपका ओपिनियन सही नहीं होने पर वो पैसे भी चला जाता है |

Leave a Comment