Quora se paise kaise kamaye :- दोस्तों क्या आप भी घर बेठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते है तो अब आप कमा सकते है क्या आपको भी लोगो के पूछे Questions के Answers देना अच्छा लगता है | या आप अपने विचारों को लोगो तक पहुचाना चाहते है तो आज के समय में इसके लिए कई सारे ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म मोजूद है जिसमे आप अपनी विचार दे सकते है लेकिन क्या होगा अगर आपको अपने Answers एवं अपने विचार देने के बदले में आप पैसे भी कमा सकते है |
तो आपको हम यह बता दें की यह संभव है अब आप Quora से घर बेठे पैसे कमा सकते है आपको बता दें कि आप quora से सिर्फ सबाल जबाब करके ही नहीं और भी कई तरीको से पैसे कमा सकते है कई लोग Quora के बारे में तो जानते ही है अगर आप नहीं जानते तो आज इस आर्टिकल में आपको Quora se paise kaise kamaye के बारे में समूर्ण जानकारी दी जाएगी
Quora क्या है ?
Quora एक तरह का सबाल जबाब करने बाला प्लेटफार्म है इस वेबसाइट से दुनियाभर के लोग जुड़े हुए है यहाँ पर लोग अपने सबाल रखते है और उन सबालों का जबाब पाते है और अगर उन्हें यहाँ पर और अलग सबाल के जबाब आते है तोह वह जबाब भी देते है | इसके जरिये आप अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते है एवं कई नए विषयों के बारे में भी जान सकते है |
घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये भी पढ़े – 👇👇
- Blogger Se Paise Kaise Kamaye? (2025 में Blogger से कमाए लाखो) पूरी जानकारी
- YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?(2025 में YouTube पर Shorts बनाकर लाखो कमाओ)
- यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (रोज ₹500 से ₹1000)
- Squadstack App से पैसे कैसे कमाए? (हर महीने ₹35,000)
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (10 तरीके ₹50,000 महीना) 2025
- Share Market Se Paise Kaise Kamaye? (शेयर मार्केट से इस तरीके से हर दिन पैसे कमाए ) 2024
तथा अपने जबाब देने के बदले में पैसे भी कमा सकते है यह एक निशुल्क प्लेटफार्म है इसमें आप हर तरह के विषयों पर सबाल जबाब कर सकते है जेसे पॉलिटिक्स , न्यूज़, विज्ञान, तकनीकी, वित्तीय सलाह , करियर, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर सबाल जबाब कर सकते है | तथा पैसे कमा सकते है |
Quora पर अपना अकाउंट कैसे बनाये ?
आप भी अगर Quora पर अपने सबाल जबाब कर के पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा जिसके जरिये आप सबाल जबाब कर सकते है | तो चलिए जानते है की Quora पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है |
Step 1 :- Quora की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये
Step 2 :- यहाँ आपको गूगल, फेसबुक, और E-mail Id के द्वारा Sign up करने का ऑप्शन दिया जायेगा जिसमे से आप कोइ सा भी ऑप्शन चुन सकते है |
Step 3 :- अब अपना नाम और Email दर्ज करें
Step 4:- वेरिफिकेशन के लिए Gmail पर आये OTP को दर्ज करें
Step 5 :- इसके बाद आपका अकाउंट बन कर तयार हो जायेगा
Quora Se Paise Kaise Kamaye (3 सबसे मुख्य तरीके)
अगर आपको जानना है कि Quora से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आज हम आपको जो तरीक बता रहे हैं उनको आपको फॉलो करना है और आप आसानी से Quora से पैसे कमाने लगोगे तो नीचे दिए हुए तरीको को देखिये और फॉलो कीजिय –
#1. Quora Partner Program से पैसे कमाए
आप Quora के पार्टनर प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हो अगर आप बहुत समय से Quora पर प्रश्न पूछ रहे हो और उसका उत्तर दे रहे हो तो Quora आपको इसके पार्टनर प्रोग्राम में शामिल कर लेगा इससे अब जब भी आप किसी से कोई प्रश्न पूछोगे और उसका उत्तर दोगे तो जितने लोग उन प्रश्न के उत्तरों को देखेंगे उसके हिसाब से आपको पैसे दिए जायेंगे |
और अगर आपको इसके पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होना है तो इसका इनविटेशन आपके पास Quora कि तरफ से ही आएगा तभी आप इस Quora Partner Program से पैसे कमा सकते हैं | तो इस तरह से भी आप Quora से पैसे कमा सकते हैं बस आपको अच्छे से Quora पर प्रश्नों के उत्तर देते रहना है और आप घर बैठे आसानी से प्रश्नों के उत्तर देकर पैसे कमा पाओगे |
#2. Quora से Refer के द्वारा पैसे कमाए
अगर आपको Quora से पैसे कमाना है तो ये तरीके से भी आप आसानी से पैसे कमा पाओगे आपको क्या करना है कि Quora के प्रश्न उत्त्र में किसी भी Refer वाले एप का लिंक डालना है जो आपको किसी को रेफेर करने का पैसे देता हो, इससे ये होगा कि अगर कोई आपके उत्तर को पढ़ेगा तो उसको आपका Refer लिंक मिल जायेगा और बो उस पर क्लिक करके उस एप को Install करता है तो आपको उसका Refer Amount मिल जायेगा | इस तरह से आप Quora से किसी भी एप को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हो |
#3. अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर Quora से पैसे कमाए
अगर आप Quora से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको Quora पर आपकी वेबसाइट का आर्टिकल डालना होगा आपको करना ये कि आपको आपकी वेबसाइट के किसी आर्टिकल के कुछ हिस्से को कॉपी करना है और उसको Quora में न्यू पोस्ट बनाकर पोस्ट करना है और आपको इसमें लिख देना है कि अगर पूरी पोस्ट पढना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट पर जाके पढ़ सकते हो और इसके साथ ही आपको इस आर्टिकल लिंक देना है आपकी वेबसाइट का |
अब जब भी कोई आपके इस Quora Post पर आएगा तो वो इसको पढ़ेगा और आपकी वेबसाइट का लिंक देखेगा तो उसपे क्लीक करके आपके वेबसाइट पर जायेगा और आपको आपकी वेबसाइट पर Google Adsense के एड्स लगाना है और जब भी कोई इस पोस्ट के आपके आर्टिकल पर जायेगा और आपके एड्स को देखेगा तो आपकी वेबसाइट से Quora कि मदद से Earning शुरू हो जाएगी | इस तरह से आप आपकी वेबसाइट कि मदद से Quora से पैसे कमा सकते हो |
FAQs – Quora Se Paise Kaise Kamaye
1. Quora से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Quora से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है 1. Afiliate Marketing 2. Brand Promotion 3. Youtube पर ट्राफिक भेजकर
2. क्या Quora प्रश्नों के उत्तर देने का पैसे देता है?
Quora से आप प्रश्नों के उत्तर देकर तथा अन्य कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो |
3. Quora 1,000 Views पर कितने पैसे देता है |
Quora 1,000 View पर लगभग 10$ तक देता है |