YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye: YouTube पर शोर्ट वीडियोस बनाकर आप पैसे कमा सकते हो बस आपको 60 Seconds से 3 Minutes कि शोर्ट वीडियोस बनानी है, YouTube Shorts जहा पर आप शोर्ट वीडियोस को YouTube के अंदर अपलोड करते हो तो आज ये जानने वाले हैं कि आप YouTube Shorts Se Paise Kaise kamaye? आपको अगर YouTube शॉर्ट्स से पैसे कमाने हैं तो आपको इसके लिए अपना एक YouTube पर चैनल बनाना होगा उसके बाद उस पर शोर्ट वीडियोस को अपलोड करना शुरू करना होगा |
तो आज के इस आर्टिकल हम यही विस्तार से बताएँगे कि YouTube Shorts से पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हैं और आप YouTube Shorts से पैसे कैसे कमा सकते हो |
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?
YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए ये अगर आपको जानना है तो सबसे पहले आपको ये बता दें की आप YouTube पर 60 सेकंड्स की वीडियोस को बनाकर अपलोड कर सकते हो, और इन वीडियोस को शोर्ट वीडियोस बोलते हैं |
शोर्ट वीडियोस को YouTube Shorts में अपलोड करके पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, आपको अपना चैनल बनाकर उसको Criteria को पूरा करना होता है तभी जाकर आप YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हो, चैनल बनाकर जब आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हो तो जब भी आप शोर्ट वीडियोस को अपलोड करोगे और लोग आपके वीडियोस को देखने लगेंगे तो इससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी |
YouTube Shorts पर Ads से कमाई होती है, आपने देखा होगा जब आप YouTube पर शोर्ट वीडियोस को देखते हैं तो आपको कई बार स्क्रॉल करते समय बीच में एड्स दिखाई देते हैं इन्ही एड्स से YouTube पैसे कमाता है और उसका कुछ परसेंटेज आपको भी देता है |
एड्स के अलाबा भी YouTube Shorts से आप बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते हो जिनकी जानकारी इसी आर्टिकल में नीचे दी गयी है |
घर बैठे पैसे कमाने के लिए इन आर्टिकल को भी पढ़ें –
- Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps (विडियो देखकर कमाओ दिन का ₹100-₹200 रूपए कमाओ)
- CashKaro App से पैसे कैसे कमायें? (घर बैठे पैसे कमाओ) 2025
- Squadstack App से पैसे कैसे कमाए? (हर महीने ₹35,000)
YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए Eligibility Criteria
YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube के monetization Criteria को पूरा करना पड़ेगा तभी आप YouTube Shorts पर वीडियोस को अपलोड करके पैसे कमा पाओगे, आपको कौन कौन से क्राइटेरिया को पूरा करना है इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है –
- आपको सबसे पहले अपना एक YouTube Channel बनाना होगा |
- इसके बाद में आपको अपने शोर्ट वीडियोस को बनाकर YouTube Shorts में अपलोड करना शुरू कर देना है, आप किसी भी केटेगरी में YouTube Shorts Videos को बनाकर अपलोड कर सकते हैं |
- अब आपको YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers और सभी शोर्ट वीडियोस को मिलकर कम से कम 3 मिलियन views को कम्पलीट करना होगा |
- इसके अलाबा कमाई के ज्यादा फीचर को अनलॉक करने के लिए आपके पास 1000 Subscribers और आपके किसी भी Short Videos पर या सभी वीडियोस को मिलाकर 10 Million Views पूरे होने चाहिए और ये 90 Days के अंदर होना चाहिए |
- अगर इन क्राइटेरिया को आप पूरा कर लेते हो तो आपका YouTube Channel Monetize हो जायेगा और आप भी YouTube Shorts पर वीडियोस बनाकर अपलोड करके उससे पैसे कमा सकते हो |
YouTube Shorts से पैसे कमाने के तरीके
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye इसके कुछ तरीके हमने नीचे आपको बातये हुए हैं आप इन्हें फॉलो करके YouTube shorts के द्वारा पैसे कमा सकते हो –
#1. Short Feed Ads से पैसे कमाए
जब भी आप आपके वीडियोस को YouTube में अपलोड करोगे तो कोई भी आपकी वीडियोस को देखेगा तो उसको स्क्रॉल करते समय बीच में Ads दिखेंगे इन्हें ही Short Feed Ads कहते हैं और ये शोर्ट की फीड में आपके शोर्ट वीडियोस के पहले या बाद में दिखाई देते हैं |
तो आप YouTube शॉर्ट्स से Short Feed Ads के द्वारा भी पैसे कमा सकते हो, कोई भी व्यूअर जब आपका ये एड्स देखेगा तो आपकी कमाई होगी |
#2. Product को सेल करके
जब भी आप आपकी शोर्ट वीडियोस को youtube में अपलोड करोगे तो अआप Short Videos में अपना कोई सब भी प्रोडक्ट ऐड कर सकते हो, चाहे तो अप उसमे कोई सा एफिलिएट प्रोडक्ट ऐड कर दो, जब भी कोई उसपे क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपकी कमाई हो जाएगी |
#3. Super Chat, Super Stickers & Super Thanks
जब भी आप आपकी वीडियोस को YouTube Shorts में डालोगे तो लोग जो भी आपके वीडियोस को देखेंगे वो आपको Super Stickers Send कर सकते हैं Super Chat भेज सकते हैं अपने पैसो से purchase करके और जितने भी अमाउंट की आपके व्यूअर आपको Super Chat & Super Stickers देंगे वो पैसे YouTube आपको दे देगा |
#4. Brand Promotion & Sponsorship
दोस्तों YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye जब भी आप शोर्ट वीडियोस को अपलोड करना शुरू करोगे और आपके अच्छे Subscribers हो जायेंगे और आपके चैनल पर आपकी वीडियोस पर एक अच्छे व्यूज आना शुरू हो जायेंगे तो Brands आपको Reach करेंगे तो आप brand Promotion करके भी YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हो |
FAQs – YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए क्या Criteria है?
YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए कम से कम 1000 Subscribers or सभी शोर्ट वीडियोस पर कम से कम 3 Million Views पूरे होने चाहिए |
YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
बहुत से तरीको से आप YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हो, Short Feed Ads, Brand Promotions, Product Selling, Affliate MArketing, Super Stickers
शॉर्ट वीडियो में 1000 व्यूज पर कितना पैसा मिलता है?
India में शोर्ट वीडियोस से Youtube पर लगभग 1000 Views पर ₹53.46 रूपए की कमाई हो सकती है, और ये केटेगरी के अनुसार कम ज्यादा होता रहता है |
11 thoughts on “YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?(2025 में YouTube पर Shorts बनाकर लाखो कमाओ)”