Zomato Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही होगा Zomato के बारे में तो आपने कई बार सुना ही होगा, अगर नहीं सुना है फिर भी आपको बता देते हैं Zomato एक फ़ूड Delivery APp है जहाँ से आप कुछ भी खाना आर्डर कर सकते हो और आपको ये बहुत ही जल्दी डिलीवर भी कर दिया जाता है आपके बताये हुए एड्रेस पर |
तो आज के इस आर्टिकल में हम Zomato के बारे में ही जानने वाले हैं कि आप Zomato Se Paise Kaise Kamaye जी हाँ दोस्तों आप Zomato से पैसे भी कमा सकते हो अब Zomato से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं तो आपको आज के इस आर्टिकल में हम वो सारे तरीके आपको बताने वाले हैं |
Zomato क्या है? (Zomato कैसे काम करता है)
दोस्तों Zomato एक Food Delivery App है ये एक ऐसा एप हैं जहाँ से आप किसी भी प्रकार का खाना किसी भी restaurants से आपके घर पर माँगा सकते हो, यहाँ पर आपको बहुत सारे Restaurent Listed मिलते हैं, आप इस एप में उन सभी restaurants के मेनू को देख सकते हो और आपको जो भी खाने में पसंद हो आप वो इसी app से आर्डर कर सकते हो |
घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये भी पढ़े – 👇👇
- Hipi App Se Paise Kaise Kamaye? (विडियो देखकर Hipi App से लाखों कमायें) 2025
- YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?(2025 में YouTube पर Shorts बनाकर लाखो कमाओ)
- यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (रोज ₹500 से ₹1000)
- Squadstack App से पैसे कैसे कमाए? (हर महीने ₹35,000)
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (10 तरीके ₹50,000 महीना) 2025
- Share Market Se Paise Kaise Kamaye? (शेयर मार्केट से इस तरीके से हर दिन पैसे कमाए ) 2025
यहाँ तक कि आप इस एप में उन सभी restaurants के रिव्यु भी देख सकते हो कि यूजर के द्वारा उन्हें कितनी रेटिंग्स दी जा रही है इससे आपको पता चल जाएगा कि किस restaurent का खाना ज्यादा अच्छा है स्वाद में तो आपको फिर खाना आर्डर करने में और भी ज्यादा आसानी होगी |
आपको जो भी खाना पसंद आता है आप उस खाने जो जिस भी restaurants से आर्डर करना चाहते हैं वहां से आर्डर कर सकते हैं अब वो restaurent आपके आर्डर को Zomato के डिलीवरी बॉय को दे देता है और वो डिलीवरी बॉय आप तक वो खाना कुछ देर में पंहुचा देता है | इसी तरह से Zomato काम करता है |
Zomato से पैसे कैसे कमाए? (3 मुख्य तरीके)
Zomato se paise kaise kamaye अगर आप भी यही प्रश्न का उत्तर ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें कि Zomato सिर्फ खाना आर्डर करने वाला प्लेटफार्म नहीं है बल्कि इसमें बहुत से तरीके हैं जिनसे आप Zomato में काम करके पैसे कमा सकते हो और आपको इसके लिए ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ता है और आप आराम से ₹30-₹40 हज़ार महीने का आराम से Zomato में ही काम करके आसानी से कमा सकते हो |
#1. Zomato Delivery Boy बनकर
दोस्तों अगर आप Zomato से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये एक तरीका है जिससे आप Zomato में काम करके पैसे कमा सकते हो, आप Zomato में डिलीवरी पार्टनर मतलब डिलीवरी बॉय बन सकते हो और ऑर्डर्स को restaurants से लेकर आर्डर को कस्टमर तक डिलीवर करके पैसे कमा सकते हो |
डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास आपका साधन होना चाहिए जिससे आप आर्डर को डिलीवर करोगे आपके पास दो पहिया साइकिल या मोटर साइकिल होना चाहिए, इसके बाद आप Zomato में डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हो, ज्वाइन होने के लिए आप Zomato कि वेबसाइट पर जाकर ज्वाइन हो सकते हो |
एक बार आप Zomato के डिलीवरी बॉय बन गए तो आपको इसके लिए हर आर्डर पर पैसे दिए जाते हैं इसमें पैसा कमाने कि कोई भी लिमिट नहीं है आप दिन भर में जितने भी आर्डर डिलीवर कर सकते हो उतने पैसे आपको मिल जाते हैं |
#2. Zomato पर restaurants को लिस्ट करके कमाओ
दोस्तों अगर आपका कोई restaurant है तो आप उसको zomato पर लिस्ट करके पैसे कमा सकते हो, आप जब अपने restaurant को zomato पर लिस्ट करोगे तो zomato इसके लिए आप से एक फिक्स फीस चार्ज करेगा restaurant को लिस्ट करने के लिए उसके बाद आपका restaurant zomato app पर लिस्ट हो जायेगा |
अब जब भी कोई उस एरिया में कुछ भी सर्च करेगा तो आपका restaurant उसको दिखेगा और कोई भी आपके restaurant से खाना आर्डर करेगा और आपको अच्छी रेटिंग्स देगा तो आपके restaurant के और ज्यादा ग्राहक बढ़ने लगेंगे और आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट होने लगेगा, इस तरह से आप अपने restaurant को zomato पर लिस्ट करके भी पैसे कमा सकते हो |
#3. Zomato Everyday से पैसे कमाओ
अगर आपको खाना बनाने का शौक है या फिर आपको अच्छे से खाना बनाना आता है तो आप Zomato Everyday से साथ मिलकर अपने घर से ही खाना बनाकर बेच सकते हो, इसके लिए आपको Zomato Everyday पर रजिस्टर करना पड़ेगा |
- यहाँ पर आपको आपके खाने कि मेन्यु बनाना पड़ेगा जो जो खाना आप ऑफर करते हैं उसकी एक लिस्ट बनाना पड़ेगा |
- इसके बाद आपके पास आपके खाने के ऑर्डर्स आने लगेंगे तो आपको इसकी जानकारी Zomato App के जरिये पता चल जाएगी |
- जब भी आपके पास आर्डर आएगा तो आपको उस खाने को अच्छे से तैयार करके Zomato के डिलीवरी बॉय को दे देना है और अब वो डिलीवरी वॉय उस खाने को कस्टमर तक डिलीवर कर देगा |
- और अब आप जो भी खाना Zomato Everyday के जरिये बेचेंगे उसका कुछ प्रतिशत कमाई zomato के पास जाएगी और बाकी कि जो भी कमाओ होगी बो आपकी होगी |
इस तरह से आप Zomato से ZOmato Everyday के जरिये भी पैसे कमा सकते हो |
निष्कर्ष – Zomato Se Paise Kaise Kamaye?
Zomato से पैसे कैसे कमाए इस टॉपिक पर आज आपको पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको दे दी है, अब आप zomato में ज्वाइन होकर इन सभी तरीको से आसानी से पैसे कमा सकते हो | और अधिक जानकारी अगर आपको जानना है या फिर आपके कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो हम आपकी मदद करने कि जरूर कोशिश करेंगे |
FAQs – Zomato Se Paise Kaise Kamaye
1. Zomato se Paise Kaise Kamaye?
आप Zomato से बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हो जिनमे से Zomato Delivery Partners सबसे ज्यादा फेमस है है इसमें आपको Zomato का डिलीवरी बॉय बनकर इनके आर्डर को कस्टमर्स तक डिलीवर करना होता है |
2. Zomato से एक दिन में कितना कमा सकते हैं?
आप Zomato से हर दिन का 1500-2000 कमा सकते हो इससे ज्यादा भी कमा सकते हो आप दिनभर में जितने ऑर्डर्स को डिलीवर कर सकते हो उतने आप पैसे कमा सकते हो |
3. Zomato Everyday से पैसे कैसे कमाते है?
अगर आपको खाना बनाने का शौक है या आपको खाने कि अच्छी रेसिपी पता है तो आप Zomato Everyday पर अपने खाने को लिस्ट करके उसे कस्टमर को डिलीवर कर सकते हैं, और आप ये Zomato के Zomato Everyday के माध्यम से कर सकते है अपने घर बैठे |